खैरागढ़ के 25 वर्षीय होनहार छात्र की रायपुर में करंट लगने से दर्दनाक मौत
खैरागढ़ के प्रतिष्ठित सालेचा परिवार व जैन समाज में शोक की लहर
रायपुर में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था छात्र
रायपुर के एक रिसॉर्ट में फ्री होली सेलिब्रेशन पार्टी में गया था छात्र
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रायपुर के एक रिसॉर्ट में करंट लगने से खैरागढ़ के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी अनुसार खैरागढ़ गोलबाजार के प्रतिष्ठित सालेचा परिवार के व्यवसायी गौतम सालेचा के 25 वर्षीय पुत्र यश सालेचा की रविवार की दोपहर तकरीबन 12:30 बजे करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र यश रविवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे चार पहिया वाहन से ड्राइवर व दो बहनों के साथ रायपुर निकला था. रायपुर में यश के बैचमेट दोस्तों ने धमतरी मार्ग पर पेटल्स फार्म्स (रिसॉर्ट) में फ्री होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन रखा था. इसी पार्टी के दौरान सभी छात्र रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में बॉल गेम खेल रहे थे. इसी दौरान छात्र यश स्विमिंग पूल साफ करने वाले वाइपर को हटाकर दूसरी ओर रख रहा था. बताया जा रहा है कि ऊपर हाई टेंशन विद्युत का तार था और अचानक छात्र यश इसकी चपेट में आ गया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दर्दनाक हादसा घट चुका था. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सालेचा परिवार व जैन समाज में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे में सालेचा परिवार के एकलौते पुत्र यश सालेचा की मौत के बाद सालेचा परिवार व जैन समाज खैरागढ़ में शोक की लहर उमड़ पड़ी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि छात्र रायपुर में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और एक होनहार छात्र था. रायपुर में पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को खैरागढ़ के गोल बाजार स्थित निज निवास में लाया गया है. सोमवार की सुबह 11 बजे दाऊचौरा स्थित जैन मुक्तिधाम में छात्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा.