Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ के 114 पंचायत में 4 सालों में हुए 85 करोड़ से अधिक के कार्य पर समस्याएं जस की तस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ. जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत आने वाले 114 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक विभिन्न मदों से 80 करोड़ से अधिक का विकास कार्य हुआ है लेकिन पंचायतों में आज भी सफाई व्यवस्था बदहाल है। सभी 114 पंचायतों में सबसे अधिक मुढ़ीपार पंचायत में 2 करोड 20 लाख रूपये का विकास कार्य हुआ है, इसी तरह घोठिया पंचायत में 2 करोड़ 3 लाख, अतरिया में 1 करोड़ 90 लाख, लछना में 1 करोड़ 50 लाख, कलकसा में 1 करोड 52 लाख, डोकराभाठा में 1 करोड़ 35 लाख, जालबांधा मे 1 करोड़ 30 लाख, पवनतरा में 1 करोड 29 लाख, ठेलकाडीह में 1 करोड 9 लाख, चिचोला में 1 करोड़ 5 लाख रूपए विकास कार्य के नाम पर निकाले हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत मदराकुही, बल्देवपुर, कामठा, देवरी, साल्हेभर्री व जोरातराई में भी करोड़ो की राशि पंचायत द्वारा विभिन्न कार्याे के लिए भुगतान किया गया है। खास बात यह है कि इन पंचायतों में करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी यहां गंदगी अपना पसरा जमाये बैठी है। इन पंचायतों में अधिकांश पंचायत की नालियां साफ नहीं होने के कारण बजबजा रही है वहीं कई पंचायतों में सड़क किनारे तथा चौक-चौराहों में कचरे का ढेर जमा है। इसी तरह चार सालों में सलोनी, ढोलियाकन्हार, महरूम कला, मुतेड़ा, बरबसपुर, जुनवानी व बेन्द्रीडीह में औसतन 96 लाख का भुगतान सरपंच द्वारा किया गया है वहीं पांडादाह, कंटगीकला, भरदाकला, सिंघौरी, बढ़ईटोला, देवारीभाठ, दिलीपपुर में औसतन 85 लाख रूपए तथा बैहाटोला, चंदैनी, चंगुर्दा, नवागांव, मरकामटोला, करमतरा, सहसपुर, दपका, घोंघेडबरी, विचारपुर, कांचरी, अमलीडीह कला, उरईडबरी, मंडला, खपरीतेली, विक्रमपुर, कोडे़नवागांव में औसतन 73 लाख रूपए से अधिक राशि का भुगतान विकास के नाम पर सरपंचों द्वारा किया गया है। इसी तरह ब्लॉक के 26 पंचायत में औसतन 65 लाख से अधिक राशि विभिन्न कार्यों के लिए निकाले गए हैं जिसमें झीकादाह, टेकापार, पंचपेड़ी, भीमपुरी, कुकुरमुड़ा, मदनपुर, बघमर्रा, गातापार कला, धनगांव, अवेली, अचानकपुर नवागांव, बिड़ौरी, सलिहा, सिरसाही, मड़ौदा, एटीकसा, नवागांव कंवर, कुम्ही, पेन्ड्रीकला, राहुद, बाजगुड़ा, भंडारपुर, तुुलसीपुर, बफरा, बैगाटोला व चारभाठा शामिल है। 22 पंचायतों में औसतन 54 लाख रूपए निकाले गए हैं जिसमें शेरगढ़, कंटगीखुर्द, सोनपुरी, खम्हारडीह, भोथी, रूसे, मुंहडबरी, सोनभट्टा, गातापार जंगल, ईटार, संडी, सिंगारपुर, जुरलाकला, चिचका, केसला, दैहान, सांकरा, सनडोंगरी, करेला, पांडुका, दामरी व रेंगाकठेरा पंचायत शामिल है। ग्राम पंचायत कोहकाबोड़, टेकापारकला, भरमपुर, कुलीकसा, टोलागांव, सिंगारघाट, गर्रापार, रगरा, लिमतरा, चिंगली, भुलाटोला, आमदनी, परसाही में औसतन 45 लाख से अधिक राशि तो गुमानपुर, पिपलाकछार, खजरी, अछोली, अकरजन, में औसतन 35 लाख रूपए निकाले गए है।

जीत की आस में निवृतमान सरपंचों ने निकाल ली है अग्रिम राशि

खास बात यह है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत की आस लेकर सरपंचों द्वारा कई कामों के लिये अग्रिम राशि निकाल ली है। कमीशन के चक्कर में अधिकारियों द्वारा भी इन कामों के लिये अग्रिम राशि स्वीकृत कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अगर निवर्तमान सरपंच पुनः निर्वाचित नहीं होते तो जनपद के अधिकारियों को नये सरपंचों से अधूरे काम पूरा कराने में पसीने छूट जायेंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page