खैरागढ़ के विकास आर्या बने घरेलू बिजली उत्पादक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। प्रधानमंत्री सूर्यघर–मुफ़्त बिजली योजना ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। खमरिया खुर्द खैरागढ़ निवासी विकास आर्या ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया है जिससे उनका बिजली बिल अब शून्य से नीचे (माइनस) पहुँच गया है। विकास आर्या का सोलर संयंत्र प्रतिदिन औसतन 15 यूनिट बिजली तैयार कर रहा है जबकि बादल वाले दिनों में भी 10 यूनिट से अधिक उत्पादन हो जाता है। योजना के तहत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये मिलाकर कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई है। अब तक वे ग्रिड से केवल 51 यूनिट बिजली ले चुके हैं जबकि 191 यूनिट से अधिक बिजली ग्रिड को बेच चुके हैं। आर्या ने बताया कि सौर ऊर्जा न सिर्फ आर्थिक रूप से फायदेमंद है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सूर्यघर योजना का लाभ लेकर बिजली बिल की चिंता से मुक्त हों। योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पीएम सूर्यघर ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नजदीकी सीएसपीडीसीएल कार्यालय से भी जानकारी उपलब्ध है।
यह योजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बनकर उभर रही है और गांव-शहर में तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

Exit mobile version