संदिग्ध व्यक्तियों के लॉज में ठहरने की शिकायत बाद अचानक पुलिस हुई सक्रिय
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला मुख्यालय के स्टेट हाइवे में संचालित होटल एआर लॉज में पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी गई जहां पांच जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल व एएसपी नेहा पाण्डे तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही करने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। बीते कुछ दिनों से नगर के एआर लॉज में संदिग्ध व्यक्तियों के आने जाने एवं ठहरने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसे लेकर 14 सितंबर को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं महिला सेल केसीजी की संयुक्त टीम के द्वारा लॉज में दबिश दी गई। इस दौरान लॉज के 5 अलग-अलग कमरों में 5 जोड़े लड़का-लड़की मिले जिसके संबंध में लॉज के मैनेजर चमन सिंह व संचालक नदीम मेमन को जानकारी देकर लॉज में ठहरे लोगों के संबंध में लॉज रजिस्टर एवं दस्तावेज पेश करने कहा गया। रजिस्टर चेक करने पर उन लोगों का एंट्री होना पाया गया किंतु आने का प्रयोजन एवं एंट्री निर्धारित तरीके से करने संबंधित दस्तावेज नहीं पाया गया। इसके पश्चात सभी 10 लोगों से लॉज आने ठहरने के संबंध में अलग-अलग पूछताछ की गई। लड़कियों का महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कराया गया। पूछताछ में सभी ने अपना नाम व पता तो सही बताया परंतु लड़कों ने लॉज आने का प्रयोजन स्पष्ट नहीं बताया जिसके चलते उनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने व किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने के पूर्व अंदेशा पर मैनेजर सहित पांच लड़कों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसके बाद समझाईश देकर सभी को उनके परिजन को सौंप दिया गया। मामले में लॉज संचालक को लॉज के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज व कागजात पेश करने नोटिस दिया गया है, फिलहाल पुलिस आगे की जांच कार्यवाही कर रही है।