खैरागढ़ के मुख़्तार ने नीट परीक्षा में 720 में 608 अंक प्राप्त कर संगीत नगरी को किया गौरवान्वित

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था इकरा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य मो.खलील कुरैशी के पुत्र मो.मुख्तार कुरैशी ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में 608 अंक प्राप्त कर संगीत नगरी को गौरवान्वित किया है। बचपन से मेधावी छात्र रहे मुख्तार की प्रारंभिक शिक्षा माइल स्टोन पब्लिक स्कूल में हुई वहीं छात्र ने ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षा नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल राजनांदगांव से उत्तीर्ण की है। ज्ञात हो कि नीट एग्जाम के पहले ही प्रयास में मुख्तार ने यह कारनामा कर दिखाया है। मुख्तार का कहना है कि अगर मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। शुरू से चिकित्सक बनने की इच्छा रखने वाले मुख्तार ने बारहवीं के बाद कड़ी मेहनत की और परिणाम सामने है। आज के दौर में खराब जीवन शैली, खान पान और अनुशासन विहीन दिनचर्या के कारण लोग स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसे लेकर मुख़्तार का कहना है कि लोगों में स्वास्थ्यगत जागरूकता लाकर वह जनसेवा करना चाहता है। नगर के इस होनहार युवा की सफलता पर परिवार जनों में बड़े पापा जो स्वास्थ्य विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत मो.सगीर कुरैशी इकरा फाउंडेशन के रियाजुद्दीन, फारुख मेमन, रज्जाक खान, शमशुल होदा खान, जहीन खान, याहिया नियाजी, मित्र मनोज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण खंडे, आलोक मिश्रा, भगवती सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Exit mobile version