खैरागढ़ के मारुटोला में मकान तोड़ कर किया गरीब परिवार का हुक्का पानी बंद

गांव के दबंग रसूखदार ने गरीब दसरू के परिवार को किया बेइज्जत, मामला पहुंचा थाने
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मारूटोला खुर्द में 2 जून की सुबह 8 बजे के आसपास गांव के ही दबंग रसूखदारों ने दल-बल के साथ गांव के गरीब दसरू के निर्माणधीन मकान को तोड़ने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे। दसरू ने ग्रामीणों से पूछा कि मेरे मकान को क्यों तोड़ना चाहते हो तो गांव के मुख्य सात ग्रामीण के इशारे पर बिना कुछ बताये दशरू के निर्माणधीन मकान को तोड़ना चालू कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित दसरू ने अपने पूरे परिवार सहित खैरागढ़ थाना आकार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दर्ज की है। दसरू ने मारूटोला के दबंग रसूखदार सात लोगों पर आरोप लगाया है कि सेवक राम पिता परदेशी वर्मा, रोहित पिता मुकुत राम वर्मा, सुखेन पिता धरमु पटेल, ज्ञानिक वर्मा पिता झुमुक वर्मा, कार्तिक पिता घासीराम वर्मा, पन्नालाल पिता झुमुक वर्मा, अरुण पिता ढेलू वर्मा वे सभी निवासी ग्राम मारूटोला खुर्द के रहने वाले है। पीड़ित दसरू पिता सालिक राम वर्मा, रामनाथ पिता सालिक राम वर्मा ने थाने में परिवार सहित आकार ग्रामीणों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध न करने का अनुरोध किया है। पीड़ित ने मीडिया को बताया कि गांव के सात लोगों ने मिलकर उसके निर्माणधीन मकान को उसके सामने बलपूर्वक संबल व हथौड़ों आदि से तोड़ दिया है वही आसपास मौजूद 20 से 25 पेड़ पौधे को भी बुरी तरीके से क्षति पहुंचाई गई है।
गांव के मुख्य लोगों ने अपनी मनमानी करते हुये गांव में पीड़ित के गाय भैंस को चराने के लिए और अन्य किसी भी तरह की मदद करने से मना कर दिया है। उसके अलावा पूरी तरीके से पीड़ित परिवार का दबंगों ने हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. और तो और एक-दूसरे से गांव बस्ती में बातचीत करना भी बंद करा दिया गया है। पीडित दसरू ने गांव में मनमानी करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की है।
निर्माणाधीन मकान को तोड़नें का मामला सामनें आया है दोनों पक्षों का आवेदन लेने के बाद बयान लिया जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिभा लहरे, थाना प्रभारी खैरागढ़
मैं इस मामले में कुछ नही बता पाऊंगा। मारूटोला के ग्रामीण ही सब बता पाएंगे।
रोहित वर्मा,
सरपंच ग्राम पंचायत, मारुटोला