खैरागढ़ के पिपलाकछार में मंडई मेले के दौरान खूनी संघर्ष: युवक की चाकू गोदकर हत्या

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के ग्राम पिपलाकछार में आयोजित पारंपरिक मंडई मेले के दौरान मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झूला झूलने को लेकर हुआ एक मामूली विवाद अचानक हिंसक रूप में बदल गया। देखते ही देखते सांस्कृतिक और धार्मिक उल्लास का यह आयोजन खूनी संघर्ष का गवाह बन गया जिसमें एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंडई कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच झूला झूलने को लेकर पहले कहासुनी हुई जो कुछ ही देर में गाली-गलौच और मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान विवाद में शामिल एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक ने ग्राम पिपलाकछार निवासी मोरध्वज पटेल (26 वर्ष), पिता समयलाल पटेल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में मोरध्वज के पेट में गंभीर चोट आई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल मोरध्वज को तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया हालांकि उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मेले स्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 वर्षीय विधि से संघर्षरत अपचारी बालक सहित अमलीडीह निवासी हेमचंद उर्फ हरसू (19 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इधर युवक की असामयिक मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल भी देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है वहीं लोगों ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले मंडई जैसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की भी आवश्यकता जताई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version