खैरागढ़ के नवाचारी शिक्षक किशोर शर्मा को मिला राज्य का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। राजभवन रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के किशोर शर्मा प्रधानपाठक माध्यमिक शाला बैहाटोला को राज्य का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, एससीईआरटी निदेशक ऋतु राज रघुवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।राज्यपाल रमेन डेका ने किशोर शर्मा व अन्य चयनित शिक्षकों को मोमेंटो, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। किशोर शर्मा को यह पुरस्कार शाला और बच्चों के प्रति उनके समर्पण नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप किए गए कार्यों के लिए दिया गया है। उनके प्रयासों से जिले की शालाओं में बेगलेस स्कूल की पहल हुई और कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। शिक्षक श्री शर्मा ने शिक्षा को खेल कला और गतिविधियों से जोड़कर आनंददायक बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। उनके शाला के बच्चे योग खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में जिला व राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। पुरस्कार प्राप्ति के बाद शिक्षक वृंदों सहित आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान की टीम ने श्री शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version