Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ के नया करेला में दूषित जल का कहर: 36 बीमार, 4 की हालत गंभीर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ जिले व ब्लॉक के ग्राम करेला भवानी पंचायत के अंतर्गत नया करेला गांव में दूषित पेयजल के कारण डायरिया का गंभीर प्रकोप फैल गया है। रविवार रात से शुरू हुई बीमारी की इस श्रंखला में कुल 36 ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए। प्रारंभिक रूप से इन्हें मुढ़ीपार अस्पताल ले जाया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने पर सभी को सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती किया गया। इनमें से चार मरीजों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव रेफर किया गया है। दूषित जल बना बीमारी का कारण गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित पानी टंकी एवं पाईप लाइन की लंबे समय से सफाई नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार कई स्थानों पर पाइपलाइन गंदी नालियों के संपर्क में आकर प्रदूषित हो चुकी थी जिससे पेयजल संक्रमित हुआ। इसी प्रदूषित जल के सेवन से गांव में बीमारी तेजी से फैली और बच्चे, किशोर, बुजुर्ग तथा युवा—सभी एक-एक कर बीमार होते गए।

सोमवार सुबह स्थिति गंभीर होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नया करेला पहुंची और आपात स्वास्थ्य शिविर लगाया। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार जांच, दवाइयों और उपचार की व्यवस्था में जुटे हैं। सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ में भी अतिरिक्त चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को संभाला जा सके।

दूषित जल सेवन से गंभीर रूप से पीड़ित जिन चार मरीजों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जिनमें गांव के विजय यादव, कुंती यादव, छब्लू राम और डोमार यादव शामिल है।

अन्य प्रभावित ग्रामीणों जिनमें संतोषी यादव, विवानी यादव, प्रवेश यादव, कुणाल गोंड, अजीत राम गोंड, सत्यवान, योगिता यादव, रानू यादव, उमंग यादव, कांती बाई वर्मा, दीप्ति यादव, राहुल यादव, रामू, दीप्ति और रूपेश यादव का उपचार सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ में चल रहा है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि अनुसार अधिकांश मरीज अब पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं।

इस घटना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) और ग्राम पंचायत करेला भवानी की लंबे समय से जारी उपेक्षा और लापरवाही को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि न तो पाईप लाइन की नियमित सफाई होती है और न ही पानी की गुणवत्ता की जांच की गई जिसके चलते यह संकट उत्पन्न हुआ। गांव में अब भी कई लोग पेट संबंधी समस्याओं से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्यों में लगा हुआ है।

वर्जन

नया करेला में डायरिया की शिकायत के बाद वहां फौरन कैंप लगा कर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है। चार गंभीर मरीजों को राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं अन्य पीड़ितों का खैरागढ़ अस्पताल में उपचार जारी है जिनकी स्थिति सामान्य है।

डॉ.आशीष शर्मा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसीजी

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page