KCG
खैरागढ़ के नमन का सब इंस्पेक्टर में चयन

खैरागढ़. नगर के किल्लापारा निवासी व नगर पालिका में आरआई के पद पर पदस्थ राजेश तिवारी के पुत्र नमन तिवारी का चयन सब इंस्पेक्टर पद में हुआ है। प्रारंभ से होनहार छात्र रहे नमन की पहचान एक युवा खिलाड़ी के रूप में भी रही है। उन्होंने सब इंस्पेक्टर परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की है जिसके बाद परिजनों सहित नागरिकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।