Advertisement
पॉलिटिक्स

खैरागढ़ के जालबांधा में 8 लोक लुभावन वादों के साथ प्रियंका गांधी ने लगाया चुनावी स्ट्रोक

महिला समूह का होगा कर्ज माफ

महिलाओं के लिए न्याय योजना की सौगात

200 यूनिट तक सभी का बिजली बिल माफ

सीएम बघेल ने कहा- भाजपा ने गरीब किसानों के लिए अब तक नहीं की कोई घोषणा 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव को महज 6 दिन ही रह गए है, इस बीच राजनैतिक दलों का चुनाव प्रचार-प्रसार पूरे शबाब पर हैं. सोमवार को कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा उन्होंने खैरागढ़ के जालबांधा में बतौर मुख्य अतिथि आमसभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की जनता से 8 बड़े वादे किये. प्रियंका ने कहा कि महिला न्याय योजना के तहत सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी वहीं अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जाएगी. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजना के तहत लिए गए ऋण माफ छत्तीसगढ़ में ऋण माफी होगी. 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. सड़क और आकस्मिक दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ वासियों को मुफ्त इलाज मिलेगा. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए जायेंगे. धान की तिवरा को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

जालबांधा में प्रियंका गांधी के भाषण की खास बातें:-

खैरागढ़ की यह धरती, राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह जी और पद्मावती देवी जी की कर्मभूमि है। यहां पद्मावती देवी जी ने समाज सेवा से जुड़े अनेक कार्य किए। 

पंडित नेहरू जी और रविशंकर शुक्ल जी ने पद्मावती जी के समाज सेवा के कार्यों को देखकर, उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया था।

पद्मावती जी और इंदिरा जी का बहुत करीबी रिश्ता था। भूपेश बघेल जी ने कांग्रेस की तरफ से ये रिश्ता बखूबी निभाया और वादे के मुताबिक खैरागढ़ को नया जिला बनाया।

भूपेश ने मंच से पूछा भाजपा छत्तीसगढ़ वासियों के लिए क्यों नहीं कर रही कोई घोषणा

प्रियंका की सभा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के गरीब किसानों के लिए क्यों कोई घोषणा नहीं कर पा रही है.

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी होगी तब किसानों के कर्जा का पैसा कटेगा वहीं सरकार बनते ही कर्जा का पैसा भी सभी किसानों के अकाउंट में पैसा वापस आ जायेगा. सभा को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, अरुण वोरा, यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, निर्मल कोसरे, प्रतिमा चंद्राकर, फूलों देवी नेताम, नवाज खान, धनेश पाटिला, शाहिद भाई, नीलांबर वर्मा, गिरवर जंघेल, राजेश तिवारी व मिहिर झा सहित कांग्रेसी मौजूद थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page