खैरागढ़ के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने लिया मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प
कलेक्टर ने जिलेवासियों से भी की नेत्रदान करने की अपील
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश में जिला स्तरीय नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। नेत्रदान पखवाड़ा को सफल बनाने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, पार्षद विनय देवांगन व सीएमएचओ डॉ.आशीष शर्मा ने जिले के समस्त नागरिकों से मरणोपरांत नेत्रदान करने की अपील की है। जिला सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव ने मरणोपरांत नेत्रदान के महत्व को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्ति को रोशनी मिलती है और उनका जीवन खुशहाल हो जाता है। बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन सहित जिला नोडल अधिकारी डॉ.ऋतुराज सिंह, डॉ.पंकज, डॉ.विद्या व डॉ.अनम ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बीपीएम आकाश तंबोली, बीईटीओ धनेश सोनी, हेमलता साहू, भूनेश्वरी कौशिक, श्रीमती तरुण साहू समनवमयक, आरती यादव एमटी सहित सिविल अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया। नेत्रदान के लिये स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल अस्पताल खैरागढ़, सीएचसी छुईखदान, सीएचसी सालहेवारा, सीएचसी गंडई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला, मुढ़ीपार व जालबाँधा को बनाया गया है।