Advertisement
अपराध

खैरागढ़ के करीब ग्राम खैरबना में महिला की संदिग्ध अवस्था में हत्या, इलाके में फैली सनसनी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ से महज 10 किमी दूर ग्राम खैरबना में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला की उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में हत्या कर दी गई। मृतिका की पहचान 30 वर्षीय मोहिनी साहू के रूप में हुई है, जो दो मासूम बच्चों की मां है।घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके बच्चे स्कूल से लौटे और दरवाजा खटखटाते रहे। कई बार प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा खुलते ही कमरे के भीतर मोहिनी की खून से सनी लाश देख लोग सन्न रह गए। पुलिस के अनुसार महिला की गर्दन और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मोहिनी साहू के पति कीर्तन साहू की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो चुकी है। वह कुछ समय पूर्व ही अपने मायके पद्मावतीपुर (छुईखदान) से लौटकर खैरबना आई थी और यहां अकेले बच्चों के साथ रह रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, थाना प्रभारी अनिल शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तफ्तीश में जुटे हुए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या का कारण और आरोपियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या को लेकर हर संभव पहलू पर जांच कर रही है। इस जघन्य वारदात से खैरबना गांव समेत पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page