खैरागढ़ के अस्पतालों में चोरी का सिलसिला जारी, मरीज और परिजन रहें सतर्क

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शहर के अस्पतालों में मरीज बनकर घुलमिल कर चोरी करने वाला शातिर चोर एक बार फिर सक्रिय हो गया है। हीरा अस्पताल में 2 बार और RD अस्पताल में 2 बार चोरी कर चुका यह आरोपी 10 अगस्त की सुबह साई अस्पताल में भी घूमता देखा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी रात में अस्पताल में पहुंचकर मरीजों के साथ घुलमिल जाता है और मौका पाकर उनका सामान पार कर देता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी कर नागरिकों से पहचान बताने की अपील की है। सूचना थाना खैरागढ़ के नंबर 9644104843 या 8236081998 पर दी जा सकती है।

Exit mobile version