खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार बनी मिस रायपुर 2025
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अंबिकापुर के होटल सिटी इन में 5 जनवरी को आयोजित केटीजी क्लब कटघोरा के फैशन-शो में सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस, मिसेज, किड्स, ट्रांस और मिस्टर जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दूर-दूर से आये प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो के आयोजक लक्ष्मी गर्ग और निर्देशक किरण के सफल प्रयासों से यह आयोजन यादगार बन गया। इस प्रतियोगिता में खैरागढ़ की बेटी शुभांगी ताम्रकार ने मिस रायपुर 2025 का खिताब जीतकर संगीत नगरी खैरागढ़ का नाम रोशन किया। शुभांगी की इस उपलब्धि पर पूरे खैरागढ़ में खुशी का माहौल है। यह फैशन शो न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता था बल्कि एक ऐसा मंच भी था जहां प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर पाया। इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खैरागढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।