खैरागढ़ की रेणुका बनी छत्तीसगढ़ केसर सावन सुंदरी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला केसरवानी सभा द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ केसर सावन सुंदरी 2024 की विजेता खैरागढ़ निवासी श्रीमती रेणुका गुप्ता रही। रेणुका के सावन सुंदरी बनने पर समाज के प्रतिष्ठित जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।मंगलवार को लकी ड्रा के माध्यम से सावन सुंदरी का चयन किया गया जिसमें रेणुका गुप्ता ने बाजी मारी। ज्ञात हो कि प्रदेश स्तर पर होने वाले उक्त केसर सावन सुंदरी कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर प्रदेश की सभी केसरवानी महिला सभा की महिलाओं ने शिरकत की हैं। गौरतलब है कि प्रदेश महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती विभा केसरवानी एवं महामंत्री आरती गुप्ता के द्वारा सावन केसर सुंदरी महोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसमें इस बार खैरागढ़ से रेणुका गुप्ता ने सावन सुंदरी का खिताब जीतकर खैरागढ़ केशरवानी समाज को गौरवान्वित किया। केसरवानी महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा केसरवानी एवं महामंत्री आरती गुप्ता सहित केशरवानी समाज ने रेणुका गुप्ता को बधाई दी। बता दे कि रेणुका गुप्ता जीत स्टील प्रतिष्ठान के संचालक अभिजीत गुप्ता की धर्म पत्नी है। इस उपलब्धि पर केसरवानी महिला सभा जिला खैरागढ़ की अध्यक्ष गिरिष्मा गुप्ता द्वारा रेणुका गुप्ता को सावन सुंदरी बनने पर श्रीफल एवं गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया।