फतेह मैदान में डोम के बीच सज-धजकर दौड़ेंगे बैल
पोला उत्सव समिति करेगी नगर में पारम्परिक आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ का प्रसिद्ध पोला उत्सव शनिवार की शाम पोला पर्व के अवसर पर संपन्न होगा. विगत 40 वर्षों से समर्पित भाव से आयोजन करा रही पोला उत्सव समिति खैरागढ़ के संयोजन में यहां का प्रसिद्ध व पारंपरिक बैल दौड़ भी संपन्न होगा जिसके लिये समिति ने व्यापक तैयारियां की है. हालांकि फतेह मैदान में प्रति वर्ष पोला के अवसर पर होने वाले बैल दौड़ व फुटबॉल मैच को लेकर पहले संशय था कि मुख्यमंत्री के जिला उद्घाटन के लिये आगमन के कारण कार्यक्रम किस तरह होगा किंतु सामंजस्य बनाकर तय किया गया है कि फतेह मैदान में सीएम की आमसभा के लिये बनाये जा रहे विशालकाय डोम के बीच से ही बैल दौड़ प्रतियोगिता संपन्न कराई जायेगी.
पोला उत्सव समिति के अध्यक्ष सुशीलकांत पांडेय व सचिव प्रबल खत्री ने बताया कि संध्या 4 बजे फतेह मैदान में पोला उत्सव को लेकर आयोजन रखा गया है जहां सांसद संतोष पांडेय, विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है. मंचीय कार्यक्रम उपरांत विधिवत पशुधन (सजे-धजे) बैलों की पूजा अर्चना की जायेगी तदोपरांत पारंपरिक बैल दौड़ स्पर्धा का आयोजन संपन्न होगा. बैल दौड़ स्पर्धा में पुरस्कृत बैलों के अधिपति को पोला उत्सव के अवसर पर समारोह पूर्वक सम्मानित भी किया जायेगा. आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियों के बीच सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये हैं जिसके लिये प्रशासनिक मदद भी समितियों को मिल रही है.