खैरागढ़ कलेक्टर ने पत्नी संग डाला वोट खुशी जाहिर करते हुये मतदाताओ से की अपील
आम नागरिकों के साथ साथ कलेक्टर, अधिकारीयों व एसपी में भी भारी उत्साह देखने को मिला
मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में निभाएं भागीदारी- कलेक्टर चंद्रकात वर्मा
जिले में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग और दिव्यांग, कहा-वोट देकर कर्तव्य का पालन करें
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है. आज सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं. मतदान करने के लिए बुजुर्ग, युवा और दिव्यांग बहुत उत्साह दिखा रहे हैं. मतदाताओं के लिए कई मॉर्डन पोलिंग स्टेशन बनाए गये हैं जिनमें विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के विधानसभा क्षेत्रों 73 खैरागढ़ में वोटिंग की प्रकिया चल रही है. मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. आम लोगों के साथ ही कलेक्टर, अधिकारीयों व एसपी में भी भारी उत्साह देखें को मिला. इस दौरान खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने भी अपना वोट डाला बता दें कि कलेक्टर श्री वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ खैरागढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 222 प्रायोगिक शाला से मतदान किया. साथ ही मतदाताओं की उत्सुकता को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर किया है, और लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि, मतदाताओं की सुविधा को देखते हुये सभी मतदान केंद्र में सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है. अधिकारियों ने बताया की मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आ रहे हैं और जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं.
मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में निभाएं भागीदारी- कलेक्टर चंद्रकात वर्मा
जिला कलक्टर चंद्रकांत वर्मा ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत जिले में मतदान दिवस 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक सभी मतदाताओं से आवश्यक रूप से मतदान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने बताया कि आज मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले भर के मतदान केन्द्रों पर विशेष इंतजाम किए गये हैं. मतदान केन्द्रों पर महिला, वृद्ध व युवा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग बूथों के साथ ही अलग अलग कतार की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर, मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवक एवं मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, रोशनी व शौचालय आदि व्यवस्था की गई है.
दिव्यांग एवं बुजुर्गो ने भी किया मतदान
दिव्यांग पोलिंग बूथ पर मतदान करने के बाद ब्रम्हा निषाद का कहना है कि मैं दिव्यांग होने के बावजूद भी आज इतनी गर्मी में मतदान करने पहुंचा हूं। हम चाहते हैं की जो भी सरकार बने वह बदलाव लाए और वह हम जैसे लोगों का सहारा बने और हमें रोजगार दे ताकि हम भी कुछ कर सकें। ब्रम्हा ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलकर वोटिंग करने की अपील की।
वोट देने पहुंची 85 साल की ललिता ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हमें ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो बदलाव लाये गरीबों की बात सुने. खुशहाली लाने के लिए काम करे. वहीं, पहली बार वोट देने पहुंची अर्चना वर्मा ने कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए. हम चाहते हैं क्षेत्र का विकास हो. शिक्षा के क्षेत्र में काम हो.