खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल में मना स्वाधीनता दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान खैरागढ़ एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष व समाजसेवी समसुल होदा खान व संस्था संचालक जफर उल्लाह खान ने ध्वाजारोहण किया तत्पश्चात शिक्षक-कर्मचारी व छात्र-छात्राओं को संस्था प्रमुख समसुल होदा खान व जफर उल्लाह खान ने संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संस्था संचालक जावेदा हबीबी, प्रचार्य वैशाली कुर्रे, क्रियाकलाप शिक्षिका मोनिका बाल्मिक, शिक्षिका वंदना वर्मा, दीप्ति साहू, दिव्या निषाद, वंदिता यादव, दुर्गा निषाद, कर्मचारी पूनम यादव व रंजनी चौरे सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Exit mobile version