महंगे दामों में निजी दुकानों से खाद खरीदने किसान मजबूर
सुरेश वर्मा
सत्यमेव न्यूज़ बाज़ार अतरिया. खेती किसानी के समय पर्याप्त खाद नहीं मिलने से किसान चिंतित नजर आ रहे है उसके बावजूद प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है. हालांकि खाद की रेक कुछ मात्रा में पहुंची है जिसे ऊंट के मुंह में जीरा के समान किसानों को वितरित किया जा रहा है जिसमें बाजार अतरिया सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले भोरमपुर कला, बाजार अतरिया, रगरा एवं उदयपुर सेवा सहकारी समिति सम्मिलित है. इन समितियों में लगभग 30 गांव के 5 हजार किसान आते हैं. सेवा सहकारी समिति बाजार अतरिया से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के किसानों के लिये डीएपी 200 टन की मांग है जो किसानों के लिये पर्याप्त है लेकिन अभी तक सिर्फ 70 टन ही डीएपी खाद मिल पायी है वहीं यूरिया 300 टन की मांग है लेकिन अभी तक 200 टन ही यूरिया भेजी गई है, इसके साथ ही पोटाश एवं राखड़ की डिमांड 35-35 टन की है जिसका अभी तक कोई दर्शन ही नहीं है.
खाद की समस्या को लेकर किसानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन केंद्र के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है और केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार पर लगा रही है. बाजार अतरिया सेवा सहकारी समिति में खाद की खेप पहुंचते ही सुबह से किसानों की भीड़ देखी जा रही हैं. कई किसान सेवा सहकारी समिति के ऊपर भी आरोप लगाते हुये कहा कि अपने लोगों को आसानी से खाद उपलब्ध कराकर उन्हें फायदा दिलाया जा रहा है लेकिन सुबह से ही लाइन लगाकर खाद लेने की बाट जोह रहे हैं वहीं देर शाम तक किसानों को खाद नहीं मिलने से मायूस होकर निजी दुकान से महंगे दामों में खाद लेकर बोनी का कार्य शुरू हो गया है. कृषि विभाग के जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारी केवल कार्यालय में ही सिमट कर रह चुके हैं किसान के लिये किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है.
अधिकारी भी निजी दुकानदार से मिलकर मोटे रकम की मलाई खा रहे हैं वहीं कृषि केंद्रों में खाद की कालाबाजारी एवं महंगे दामों में बेचे जाने की शिकायत को लेकर खाद विक्रय परिसर में कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है लेकिन नोडल अधिकारी भी नदारद रहते हैं. 700 बैग डीएपी एवं 100 बैग यूरिया खाद की रेक हमें प्राप्त हुई है जिसे किसानों को 5 एकड़ पीछे 2 बैग खाद का वितरण किया जा रहा है, पोटाश एवं राखड़ की खेप एक-दो दिन में उपलब्ध होने की संभावना है.
क्षेत्र के किसानों के लिये डीएपी 700 बैग एवं यूरिया 100 बैग खाद की मांग है लेकिन मांग के अनुरूप कम मात्रा में खाद मिली है.
निहाली राम वर्मा, समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बाजार अतरिया