खाद की कालाबाज़ारी को लेकर केसीजी प्रशासन सख्त

अवैध उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई तेज- 50 बोरी यूरिया जब्त, कई दुकानों को नोटिस
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही जिले में किसानों को समय पर और उचित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से प्रशासन और कृषि विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की और अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की।
बिना लाइसेंस के बिक्री के लिये रखी 39 बोरी खाद जब्त

जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा ग्राम अमलीडीह कला में मैसर्स वर्मा अनाज दुकान पर छापेमारी की गई जहां बिना लाइसेंस के 35 बोरी यूरिया एवं 4 बोरी एन.पी.के. खाद का अवैध भंडारण पाया गया। उर्वरकों को जब्त कर मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
छुईखदान के 3 प्रतिष्ठानों को मिला नोटिस
इसी क्रम में छुईखदान क्षेत्र स्थित सुनील कृषि केन्द्र, मनोज कृषि केन्द्र और निर्मल कृषि केन्द्र में निरीक्षण के दौरान उर्वरक स्टॉक पंजी संधारण और वितरण प्रक्रिया में अनियमितता पाए जाने पर तीनों प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विभाग के अनुसार जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिक दाम पर 50 बोरी यूरिया बेचते पकड़ा गया व्यापारी
एक अन्य बड़ी कार्रवाई में प्रशासन की टीम ने राजनांदगांव मार्ग सोनसारार स्थित हिंगलाज कृषि केंद्र में छापेमारी कर 650 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया बेचने की पुष्टि के बाद 50 बोरी यूरिया जब्त किया। मामला कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया है। कार्रवाई में डिप्टी डायरेक्टर कृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक संचालक लुकमान साहू, अनुभागीय कृषि अधिकारी वीरेन्द्र डहरिया और ग्राम विस्तार अधिकारी शिवप्रसाद साहू शामिल रहे। जानकारी अनुसार इस प्रतिष्ठान को 20 दिन पहले ही विभाग द्वारा चेतावनी दी गई थी इसके बावजूद अधिक मूल्य पर बिक्री की जा रही थी।
जिला प्रशासन की चेतावनी: बख्शे नहीं जाएंगे किसानों से छल करने वाले दोषी
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सोलंकी ने कहा “किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सतर्कता और निगरानी में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।” कार्यवाही बाद कृषि विभाग ने आम नागरिकों और किसानों से अपील की है कि यदि किसी निजी विक्रेता द्वारा उर्वरक की अनियमित या अधिक दर पर बिक्री की जा रही हो तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित कृषि अधिकारी को दें। विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष निगरानी अभियान आने वाले दिनों में और भी सख्ती से जारी रहेगा।