केसीजी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बैंक खाते से 1 लाख 35 हजार 886 रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को केसीजी पुलिस ने झारखंड राज्य से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार वनांचल में बसे ग्राम रामपुर थाना साल्हेवारा निवासी भरत लाल पिता समरूत लाल उम्र 62 साल ने 11 मार्च को एसपी अंकिता शर्मा से मुलाकात कर बताया कि उनके पोष्ट ऑफिस के सेविंग खाता इंडियन पोष्ट पेमेंट बैंक के खाता नंबर से मोबाईल नंबर के धारक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाईल नंबर में फोन के माध्यम से पुराना डेबिट कार्ड की वैघता समाप्त होने से नया डेबिट कार्ड बनाने के लिये फोन कर झांसे में लिया और उसके मोबाईल नंबर में आये ओटीपी को बताने कहा. प्रार्थी ने मोबाईल में आये ओटीपी को बताया जिसके बाद उसके पोष्ट ऑफिस के सेविंग खाता एवं इंडियन पोष्ट पेमेंट बैंक के खाते से 11 और 12 मार्च को 1 लाख 35 हजार 886 रूपये अन्य खाते में अज्ञात आरोपी द्वारा ट्रांजेक्शन कर लिया गया. एसपी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी साल्हेवारा को प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने निदेर्शित किया जिसके बाद प्रार्थी को न्याय दिलाने स्वयं मोबाइल नंबर का सीडीआर एनालिसिस किया गया जिससे प्रार्थी का लोकेशन झारखंड राज्य में होना बताया.
मोबाईल टावर लोकेशन जानकारी बताकर तत्काल थाना साल्हेवारा एवं सायबर सेल की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का लोकेशन झारखंड बताये जाने पर 31 मार्च को टीम झारखण्ड रवाना हुई जहां उक्त टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से ग्राम जगतपुर थाना मोहनपुर जिला देवधर झारखण्ड पहुंचकर घेराबंदी कर मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी राहुल कुमार मण्डल पिता छबिकांत मण्डल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जगतपुर पोष्ट घोरमारा व राजकुमार उर्फ पोल्टी मण्डल पिता श्यामसुंदर मण्डल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लातासरे पोष्ट मोरने झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से प्रकरण में उपयोग किये गये मोबाईल को जप्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालयीन अभिरक्षा में जेल भेज दी गई है.