पॉलीटेक्निक के गोदग्राम खमतराई में एनएसएस के छात्रों ने किया श्रमदान

नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी विभिन्न जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के निर्देश पर शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम खमतराई में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. संस्था प्रमुख शंकर वराठे के दिशा-निर्देश में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सीता बाई वर्मा, पंचगण उभे राम वर्मा, सुरेश वर्मा व श्रीमती रैमुन बाई यादव की उपस्थिति में स्वयंसेवकों द्वारा मनरेगा में श्रमदान कर ग्रामवासियों का सहयोग प्रदान किया गया. गांव में जागरूकता रैली एवं नुक्कड़-नाटक के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ, स्वच्छता तथा नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया.

स्वयंसेवकों द्वारा गांव से 5 किलो प्लास्टिक एकत्र किया गया और प्राथमिक स्कूल प्रांगण में 12 पौधे लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को पौधे की जिम्मेदारी सौंपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. स्वयंसेवकों द्वारा स्कूल की दीवार तथा घर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर जागरूकता लाने प्रयास किया गया साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता, खुले में शौच मुक्त भारत, रक्तदान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर सर्वे किया गया. इस दौरान कपड़े का बैग देकर ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच फुगड़ी, रस्सा कस्सी, कबड्डी, कितने भाई कितने जैसे देशी खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्रों को पंच ऊभेराम वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया. शिविर का आयोजन प्राचार्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम एवं सुश्री अंशु प्रीति कुजूर तथा सहयोगी प्रकाशचंद्र खरे व राम नारायण गोंड़ के द्वारा सम्पन्न किया गया.