
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ घरेलू गैस सिलेंडर पर पक रहे मोमोज शीर्षक से प्रकाशित खबर का असर अब साफ दिखने लगा है। जिला मुख्यालय खैरागढ़ के बाजारों में मोमोज और पकोड़े बेचने वाले कई दुकानदारों ने खुद ही अपने स्टॉल से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हटा दिए हैं। खबर सामने आने के बाद शहर भर में चर्चा तेज हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर भी नियमों के उल्लंघन पर नाराजगी जताई। बढ़ते जन-दबाव को देखते हुए कई स्टॉल संचालकों ने बिना किसी प्रशासनिक दबाव के घरेलू सिलेंडरों को बदलकर कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल शुरू कर दिया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहल स्वागत-योग्य है लेकिन प्रशासन को भी लगातार निगरानी रखनी चाहिए ताकि भविष्य में फिर से नियमों की अनदेखी न हो वहीं दुकानदारों का दावा है कि वे अब पूरी तरह सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे।