सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत सिरदार खपरी में 22.74 लाख रूपये की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता जनपद सदस्य तोपसिंग राजपूत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच खेमलाल निषाद व पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू उपस्थित रहे. गांव में बनने वाले सीसी रोड सहित मंच निर्माण 3 लाख, स्वच्छ भारत मिशन से कचरा गोदाम 4.94 लाख, सोखता गड्ढा 1 लाख एसबीएम, नाली निर्माण 2 लाख, चबूतरा निर्माण 50 हजार, शीतला जीर्णोंद्धार 1.10 लाख का भूमिपूजन किया गया. ज्ञात हो कि लंबे समय से ग्रामीणों के द्वारा की गई मांगों के पूर्ण होने पर ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. इस दौरान ग्राम पटेल चमरुराम साहू, उपसरपंच रूपलाल निषाद, छगनलाल साहू, गिरधारी साहू, रोहित साहू, बिरसींग साहू, जयपाल शोरी, दुवासू साहू, लगन शोरी, श्रीमती सरस्वती, कुंती बाई साहू व हीराबाई साहू उपस्थित थे.
खपरी में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
