खपरी दरबार में यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ श्रीमद भागवत महापुराण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम खपरी दरबार में ग्रामवासियों के तत्वाधान में श्रीमद भागवत महापुराण का समापन हुआ। कथावाचक पं.प्रवीण मिश्रा उदयपुर वाले एवं पारायणकर्ता पं.राजेश दुबे रायपुर वाले द्वारा अंतिम दिवस के अंतर्गत गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्र धारा प्रसादी वितरण के साथ संपन्न हुआ। कथावाचक पं.प्रवीण मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से गंगा स्नान करने से पाप का छय होता है उसी तरह श्रीमद् भागवत महापुराण के सहस्त्रधारा स्नान से भी पाप का छय होता है पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रीमद् भागवत गीता के श्रवण करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रीमद् भागवत गीता में भगवान कृष्ण स्वयं समाहित हैं गीता सार में समस्त समस्याओं का निराकरण है। संसार के समस्त व्यक्तियों को गीता सार का श्रवण करना चाहिये।

Exit mobile version