जुआ सट्टा खिलाने वाले आरोपी को जालबांधा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ जालबांधा चौकी क्षेत्र अंतर्गत जुआ-सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर पुलिस की धर-पकड़ जारी है. शुक्रवार 23 सितंबर को एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं एसडीएओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में चौकी प्रभारी जालबांधा बिलकीश खान के नेतृृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले आरोपी चेतन साहू पिता हीरा साहू उम्र 47 वर्ष निवासी सिंघोरी को अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेलाते हुये घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी व नगदी 450 रूपये जप्त कर ओरोपी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट््टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी को पृृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 151/107,116 (3) जाफौ के तहत एसडीएम न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया. कार्यवाही में प्रधान आरक्षक आशुतोष, आरक्षक लोकेश, निलकमल साहू का विशेष योगदान रहा.