खपरीकलार से डोकराभाठा बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण का विक्रांत ने किया भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही विकास की रफ्तार तेज हो गई है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क का जाल बिछना शुरू हो गया है. केसीजी जिले के खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खपरीकलार से डोकराभाठा तक पक्की सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रशासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने ग्राम खपरीकलार पहुचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में लगभग 1.84 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों ने विक्रांत सिंह को बताया कि बरसात के दिनों में डोकराभांठा से खपरीकलार मिट्टी मुरुम सड़क में पानी भर जाने के कारण लगभग 6 माह आवागमन बाधित रहता है लेकिन अब उस सड़क के बन जाने से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्रवासियों को सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. विक्रांत सिंह ने अधिकारियों को कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. भूमिपूजन पश्चात ग्राम खपरीकलार में चल रहे शिवमहापुराण कथा में श्रवण करने पहुंचे इस दौरान मनबोध साहू, ग्राम पटेल निरन्ता, तिहारु साहू, हेमू सेन, दीनदयाल साहू, आत्मा साहू, मुकुंद साहू, गेंदलाल साहू, फागु, ओमप्रकाश साहू, पलटन, मंगलू, दुवासु साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Exit mobile version