
सत्यमेव न्यूज जालंबांधा. खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत संकुल करमतरा के शासकीय प्राथमिक शाला पेटी की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां बच्चों का बैठना भी जान जोखिम में डालने जैसा है। स्कूल की छत से पानी टपक रहा है और दीवारें जमीन में धंस चुकी हैं। कई दीवारें इतनी टूट चुकी हैं कि ब्लैकबोर्ड तक प्रभावित हो गया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि ठीक उसी कमजोर दीवार पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर लगी हुई है।
स्कूल भवन में केवल दो कमरे और एक बरामदा है लेकिन ये सभी हिस्से पूरी तरह से खस्ताहाल हैं। बारिश के दिनों में पानी टपकने से क्लासरूम में पढ़ाई असंभव हो जाती है, जिससे बच्चे डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। 61 छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में नामांकित हैं लेकिन भवन की हालत देखकर बच्चे स्कूल आने से डरते हैं और अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर अस्थायी रूप से पढ़ाई कराने की व्यवस्था की है।
हैरानी की बात यह है कि वर्ष 2023-24 में ही विद्यालय भवन की स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस सबके बीच प्रधानपाठक द्वारा विभागीय आदेशों की अनदेखी कर खतरनाक भवन में बच्चों की कक्षाएं संचालित करना कई सवाल खड़े करता है। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है? ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर भवन की मरम्मत या नए भवन के निर्माण की मांग की है, जिससे भविष्य की किसी अनहोनी को टाला जा सके।