क्षत्रीय भवन में एफएलएन पर कार्यशाला आयोजित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजपूत क्षत्रीय भवन में निपुण भारत मिशन अंतर्गत चार दिवसीय एफएलएन पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी केव्ही राव ने समस्त प्रशिक्षार्थियों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्य एवं आवश्यकता को लेकर जानकारी देते हुये बच्चों में बुनियादी साक्षरता व गणितीय ज्ञान की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुये गम्भीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने प्रेरित किया. ज्ञात हो कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है जिसके तहत फॉउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी की कार्यशाला आयोजित हुई जिसका मूल उद्देश्य 3 से 9 वर्ष के बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता का ज्ञान कराया जाना है.
मास्टर ट्रेनर भगवती प्रसाद सिन्हा व हेमंत वर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को वो सभी टूल व तकनिक दिये गये हैं जिससे शिक्षक आसानी से अपने कक्षा के बच्चों का आकलन कर सकते हैं, इसके साथ ही भाषायी कौशल, गणितीय कौशल, गतिविधियां, टॉय टीएलएम, अंगना म शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर पूरी जानकारी दी गई. कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा विकासखंड खैरागढ़ के द्वारा किया गया.
बीआरसी सुजीत चौहान ने बताया कि खैरागढ़ विकासखण्ड के 40 संकुलों से 80 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यशाला में बीईओ महेश भुआर्य, एबीईओ ढालेंद्र देवांगन, किशोरी लाल अमेला, अमरीका देवांगन का भी सहयोग रहा. कार्यशाला को सफल बनाने में संकुल समन्वयक निमेष सिंह, निखिल सिंह, प्रयाग सिंह, भानुप्रताप मेश्राम, यशवंत ठाकुर, कोमल कोठारी तथा प्रथम संस्था के जिला को-ऑर्डिनेटर इरफान का योगदान रहा.