क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में
आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से कुल 1,22,698 रूपये धोखाधड़ी की
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ज्ञानेश्वर बघेल पिता घसिया बघेल उम्र 30 साल निवासी अकरजन थाना खैरागढ़ द्वारा थाना में आकर लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी जीवन चंदेल पिता भूषण चंदेल उम्र 25 साल निवासी हीरेतरा पोष्ट धमधा जिला दुर्ग, खैरागढ़ ब्लाॅक में क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु एजेंट के रूप में कार्यरत था प्रार्थी ज्ञानेश्वर बघेल को मोबाईल से संपर्क कर आरोपी द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाकर दिया गया था. बाद में क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए आरोपी जीवन चंदेल को दिया। कार्ड प्राप्त करने बाद आरोपी द्वारा स्टेट बैंक खैरागढ़ के खाता नं. 33720609611 से नवम्बर 2022 में 60,177.84 रूपये जनवरी 2023 में 58,298.66 रूपये अप्रैल 2023 में 4,222 रूपये कुल 1,22,698 रूपये को निकाला गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी जीवन चंदेल के विरूद्ध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास नेतृत्व में एक टीम बनाकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया. टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी दरम्यान लगाये गये मुखबिर की सूचना पर आरोपी जीवन चंदेल पिता भूषण चंदेल उम्र 25 साल निवासी हीरेतरा पोष्ट धमधा जिला दुर्ग को मौके पर घेरा बंदी कर पकड़ा गया इस दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया आरोपी जीवन चंदेल के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया. कार्यवाही में शंकर कारूनिक, गजाधर भुआर्य, रमाकांत उपाध्याय, शैलेन्द्र पटेल, आरक्षक विजय कुर्रे, मणि शंकर वर्मा, प्रदीप यादव, लक्ष्मण साहू एवं थाना खैरागढ़ के सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.