क्रिएटिव लर्निंग कार्यशाला का विभा ने किया प्रतिनिधित्व, मिला सम्मान
पूर्व में भी लगातार सम्मानित हो चुकी हैं शिक्षिका विभा पाटकर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण क्रिएटिव लर्निंग कार्यशाला संजीवनी बालक छात्रावास शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर फरीदनगर कोहका भिलाई जिला दुर्ग में संपन्न हुआ. इस कार्यशाला में खिलौना आधारित क्रिएटिव लर्निंग एवं एक्सपीरियंशियल लर्निंग पर फोकस करते हुए विभिन्न नवाचारी गतिविधियां स्वयं करते हुए सीखने के अवसर प्रदान किए गए. इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में खिलौना आधारित शिक्षण शास्त्र का अनुभव रखने विशेष शिक्षकों का चयन किया गया जिसमें अविभाजित जिले राजनांदगांव से श्रीमती विभा पाटकर का चयन हुआ जिसमें इन्होंने ब्लॉक ब्लॉक एवं जिले का प्रतिनिधित्व किया.
इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत आईआईटी गांधीनगर गुजरात के साथ मिलकर किया गया जिसमें समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के सहायक प्रबंधक एम.सुधीश समग्र शिक्षा दुर्ग के एपीसी विवेक शर्मा, ताराचंद जायसवाल, आशीष गौतम एवं आईआईटी गुजरात के पंकज गोधरा एवं निहार पंड्या के निर्देशन में यह कार्यशाला आयोजित हुई. श्रीमती विभा पाटकर का चयन पूर्व में राज् य के शिक्षा के वेब पोर्टल सीजी स्कूल डॉट इन हमारे नायक के रूप में हो चुका है और इन्हें कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के द्वारा पढ़ाई तूंहर दुआर 2.0 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है. यह कई राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय आयोजनों में प्रतिभाग करके जिले एवं ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और शिक्षकों के बीच एक प्रेरक मिसाल बन रही हैं.