
कलेक्टर ने बुनकर समिति भवन निर्माण में गुणवत्ता पर दिया जोर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में मंगलवार को विभागवार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बुनकर सहकारी समिति भवन निर्माण की प्रगति पर संतोष जताते हुये निर्देश दिए कि कार्य पूरी गुणवत्ता और समय-सीमा में पूरा हो। भवन तैयार होते ही समिति को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा जिससे बुनकरों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। इस दौरान उन्होंने बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने पर जोर दिया और कहा कि प्रशिक्षण से बुनकर आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करेंगे जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
घुमंतू मवेशियों के प्रभावी प्रबंधन और राजस्व प्रकरणों का तत्काल निराकरण के निर्देश
बैठक में उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमते घुमंतू मवेशियों के प्रभावी प्रबंधन और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में बने कांजी हाउज की स्थिति की समीक्षा करते हुए मवेशियों को सड़कों से हटाने की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही दोनों एसडीएम से जाति प्रमाण पत्र निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली तथा जिला शिक्षा अधिकारी को राजस्व विभाग से समन्वय कर विद्यार्थियों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री घोषणाओं के पालन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।