Advertisement
राजनांदगांव

कोरोना संक्रमण से बचने पहले से अलर्ट रहे स्वास्थ्यकर्मी- कलेक्टर

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर डॉ.जगदीश कुमार सोनकर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली जहां शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर चर्चा की गई. कलेक्टर श्री सोनकर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचने पहले से अलर्ट रहने के निर्देश दिये. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये शासन के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया. उनके द्वारा दो कोविड सेंटर बनाया गया है, कोरोना से बचाव के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर, पर्याप्त मात्र में बूस्टर डोस के लिये कोवैक्सीन, मेडिसिन उपलब्धता की जानकारी दी गई. सिविल अस्पताल में ऑक्सीजनयुक्त 30 बेड कोरोना मरीज के लिए तैयार है. कोरोना से बचने के लिये सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने एवं सतत सेनेटाईजर लगाने सहित नियमों का पालन करने कहा गया है.

कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी कोविड सेंटर्स में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराया जाये. उन्होंने बताया कि जिले में 2133 ट्राली पैरादान हुआ है, गौठानों में चारे के लिये पर्याप्त मात्रा में पैरा रखने के लिए कहा गया. क्षेत्र में पैरा जलाने पर वायु (प्रदुषण निवारण एवं नियत्रंण) अधिनियम 1981 की धारा 19 के तहत प्रतिबन्ध लगाया गया है. फसल जलाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली गई जहां नये मतदाताओं को जोडऩेे के लिये फार्म 6 एवं स्थानांतरित या मृत होने की स्थिति में फार्म 7, 8, 8(क) भरने कहा गया. जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया है. नगरीय निकाय के अधिकारियों को प्लास्टिक (पॉलिथीन) उपयोग करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. कृष्णकुंज विकास योजना के अंतर्गत उद्यानों में 600 पौधे, झुला व कुर्सी उपलब्ध है. भूमि एवं कृषि मजदूरों के अकाउंट नंबर सुधार करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये गये. गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट, मल्टीएक्टिविटी की जानकारी ली गई एवं गौठानों में नवाचार को प्रोत्साहित करने कहा गया. खैरागढ़ क्षेत्र में सी मार्ट अतिशीघ्र प्रारंभ करने निर्देश दिये गये.

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एनिमिक बालिका/गर्भवती महिलाओं 1260 को गर्म भोजन प्रदाय किया जा रहा है. भवन विहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली गई और अतिशीघ्र भवन निर्माण के निर्देश दिये गये. खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जानकारी, धान का उठाव करने, सहकारी समितियों में खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी ली गई. जिले में रबी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया एवं पोटास उपलब्धता की जानकारी दी गई. बैठक के दौरान जिलाधीश ने नए जिले के सेटअप, जिला स्तर पर गठित विभागीय समिति आदि के गठन के सम्बन्ध में जानकारी ली. धनवंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से जिले के लोगों को गुणवत्तायुक्त सस्ती दवाईयों का लाभ लेने प्रोत्साहित करने कहा गया.

समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि जिले के पेंशन धारकों को भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से कराये ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. जिले में वृद्धाश्रम, प्रशामक गृह एवं जिला निशक्त पुर्नवास केंद्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये. जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं (नीट, पीएससी, आईआईटी, पटवारी एवं अन्य) की नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने निर्देशित किया गया. बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, एसडीएम गंडई-छुईखदान रेणुका रात्रे, एपीओ प्रकाश तारम, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page