Advertisement
KCG

केसीजी में स्काउट गाइड के पहले बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. भारत स्काउट्स एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के अदेशानुसार, जिला आयुक्त स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन में खैरागढ़ एवं छुईखदान विकास शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, रमेंद्र डंडसेना, जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा के कुशल नेतृत्व में जिला गठन के बाद प्रथम बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 से 20 अक्टूबर तक शास हाई स्कूल ठंडार विकासखंड छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से 239 शिक्षक शिक्षिका बेसिक कब मास्टर 93, बेसिक फ्लॉक लीडर 34, बेसिक स्काउट मास्टर 62, बेसिक गाइड कैप्टन 21, बेसिक रोवर स्काउट लीडर 17, बेसिक रेंजर लीडर 13, कुल 239 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शिविर का उद्घाटन जिला आयुक्त स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी के अतिथि में उद्घाटन किया गया सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी, BRC खैरागढ़ छुईखदान, तानसेन साहू सरपंच ग्राम पंचायत ठंडार प्राचार्य, प्रधान पाठक शास हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक शाला ठंडार एवं अन्य सम्माननीय अतिथि उपस्थित थे। शिविर के सफल संचालन के लिये भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ से नियुक्त किए गए शिविर संचालक स्काउट मास्टर गिरीश पाढ़ी, सहायक सत्य नारायण साहू, दिलीप निषाद, शिविर संचालक गाइड कैप्टन लिलिमा साहू, सहायक नीता त्रिपाठी, शिविर संचालक कब मास्टर आनंद राम बघेल, योगेश्वर प्रसाद गांगुली, सहायक नीरज साहू, पोखन साहू, भुनेश्वर प्रसाद जंघेल, फ्लॉक लीडर कल्पना सिंह, लक्ष्मी बृजवासी, शिविर संचालक रोवर स्काउट लीडर भुवन लाल सिन्हा, सहायक चंद्रशेखर दिल्लीवार, सुनील देशलहरा, संतोष त्रिपाठी, विशाल ठाकुर, बेसिक प्रशिक्षण शिविर में जिले से आये हुवे 239 शिक्षक शिक्षिका को प्रशिक्षण रहे है जिसका दैनिक कार्यक्रम प्रातः 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियां कराई जाती हैं जो इस प्रकार है स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड की आधारभूत तत्व, स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी, इतिहास, बायां हाथ मिलना, गांठें ध्वज शिष्टाचार, मार्च फास्ट, BP6 व्यायाम, मैपिंग, दिशा ज्ञान, लेसिंग, प्राथमिक उपचार, अनुशासन और ऊर्जा वान खेल रात्रि कालीन शिविर ज्वाल, बिना बर्तन के खाना पकाना, हाइक, पायनियरिंग प्रोजेक्ट जैसे मौखिक लिखित और प्रायोगिक आदि विभिन्न गतिविधि कराई जाएगी। शिविर में जिला सचिव केके वर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा, विकास खंड सचिव सुनील गुनी, छुईखदान विकास खंड सचिव पूर्णिमा नेताम, ललित कोसरे, लुकेश कुमार, दामेश साहू, आशीष साहू, कु.सोनाली, कु.गंगा, रोवर रेंजर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शिविर में अपनी सेवा दे रहे है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page