केसीजी जिले में 14494 हितग्राहियों को मिला पीएम आवास

कलेक्टर ने आवास योजना का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने दिये निर्देश
121 ग्राम पंचायतों में किया गया पीएम आवास का निर्माण कार्य
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 221 ग्राम पंचायतों में 14494 लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला है. वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक कुल 16125 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हुआ है जिसेमें से वर्तमान में 14494 हितग्राहियों का आवास पूर्ण हो चुका है. शेष 1631 आवासों को शीघ्र पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपकर इसका लाभ दिलाने कलेक्टर डॉ.जगदीश निर्देश जारी किया है. जनपद पंचायत खैरागढ़ व छुईखदान के सीईओ से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में शासन द्वारा अविलंब आवास की राशि 4 किस्तों में कुल 1.30 लाख एफटीओ के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में जारी की जा रही है.
इसके साथ ही आवास के हितग्राहियों को मनरेगा में 95 मानव दिवस का मजदूरी भुगतान किया जा रहा है. शासन की उक्त योजना का लाभ पाकर ग्रामीण हितग्राहियों के परिवारजनों में खुशी की लहर व्याप्त है, इसके साथ ही पक्का मकान में रहने का हितग्राहियों का सपना भी साकार हो रहा है. सालों बाद पीएम आवास के निर्माण में लगा ग्रहण अब हट चुका है जिससे अब पीएम आवास के हितग्राहियों को जल्द इसका लाभ मिलने वाला है. हालांकि अभी तक नये आवास की स्वीकृति को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही नये हितग्राहियों को भी पीएम आवास का लाभ मिलेगा.