Advertisement
KCG

केसीजी जिले में लगभग 78 फीसदी मतदान, बुजुर्ग, युवाओं सहित महिला पुरुष मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकतंत्र के महापर्व में अपना नया सांसद चुनने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. जिले में लगभग 78 फ़ीसदी मतदान की खबर मिल रही है हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों के आंकड़े अभी पूरी तरह प्राप्त नहीं हुए हैं, पोलिंग पार्टियों के आने के बाद इन आंकड़ों में कुछ कमतर रद्दो-बदल हो सकता है. पाठकों को बता दें कि जिले में मतदान को लेकर बुजुर्ग, युवाओं, दिव्यांगों सहित हर वर्ग समुदाय व आयु वर्ग के महिला-पुरुष मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में शिरकत की है वहीं जिले में चुनाव आयोग की सतत निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य संपन्न हुआ है. कुछ एक स्थानों पर एव्हीएम-व्हीव्हीपैड मैं तकनीकी खराबी की खबर है जिसे समय रहते ही सुधार लिया गया.

केसीजी जिले के मैदानी इलाकों से लेकर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति देने सुबह 7:00 से मतदाता पोलिंग बूथ में कतारबद्ध नजर आये और देर शाम तक मतदान का कार्य निर्विघ्न और शांतिपूर्ण चलता रहा. मतदान में भागीदारी को लेकर युवाओं, महिलाओं सहित बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. मतदाताओं ने घर से निकलकर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और बिना किसी भय और आवेग के मतदान किया. एक और जहां देर शाम तक मैदानी इलाकों में मतदान की प्रक्रिया चलती रही वहीं नक्सल प्रभावित इलाके में दोपहर 3:00 बजे तक लगभग मतदान संपन्न हो चुका था.

मध्य प्रदेश की सीमा से लगे जिले के अंतिम छोर पर स्थित नक्सल प्रभावित अंतिम ग्राम कटेमा-घाघरा में दोपहर 2:15 बजे तक 88.78 प्रतिशत मतदान हो गया था. यहाँ कुल 107 मतदाताओं में 95 मतदाताओं ने मतदान कर लिया था इनमें 19 मत घाघरा और 88 कटेमा के हैं. ग्राम कटेमा जिले का सबसे दूरस्थ एवं गंभीर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता रहा है जो महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है और यह इलाका नक्सलियों का हार्डकोर क्षेत्र माना जाता रहा है.

मतदान के दौरान जिले के कुछ एक स्थानो से इव्हीएम-व्हीव्हीपैड मशीन में तकनीकी खराबी की खबर मिली. बूथ क्र.37 गातापार जंगल में सुबह 7:00 बजे पहला मत डाले जाने के बाद व्हीव्हीपैड में तकनीकी खराबी आ गई और शिकायत के बाद फिर से व्हीव्हीपैड को बदलकर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इस दौरान लगभग 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा जिसके कारण यहाँ ग्राम गातापार जंगल सहित ग्राम सांकरी, लिमऊटोला व दूरस्थ ग्राम मलईदा के मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा.

जिले में लगभग 78 फ़ीसदी मतदान का अनुमान है. जिले में मतदान को लेकर शाम 5:00 बजे तक खैरागढ़ विधानसभा में 75.25 प्रतिशत और डोंगरगढ़ (आंशिक) विधानसभा में 76.48 प्रतिशत कुल 75.55% मतदान हो चुका था. चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित इलाकों से पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद संपूर्ण मतदान के वास्तविक आंकड़े मिल पाएंगे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page