कुम्हालोरी-सुरगी-हल्दी सड़क पेंचवर्क चालू करने कोंग्रेसियों ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

जनता को सुविधा पहुंचाना ही कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य- शाहिद भाई
सत्यमेव न्यूज़/राजनांदगांव. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अति व्यस्ततम सड़क कुम्हालोरी-सुरगी-हल्दी कि दुर्दशा के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशानियों से उन्हे निजात दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शाहिद भाई के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, शेषनाथ ने कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपकर उक्त सड़क में 3 दिन के भीतर पेंचवर्क चालू करने का अल्टीमेटम दिया है. तीन दिन में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर जनहित के इस मुद्दे को लेकर लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जाएगा. प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि राजनांदगांव विधानसभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान इस सड़क के निर्माण की मांग उठी थी जिसके चलते मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण की घोषणा की थी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की सुनियोजित अकर्मण्यता के चलते उनके पास सोमनी सुरगी अनुभाग के सड़कों के डब्लूबीएम/बीटी पेंचवर्क के लिए राशि होने पर कार्यादेश 18/11/2022 से 4/3/2023 तक अवधि के लिए 79,20800/- (लगभग अस्सी लाख) रुपए जारी किया गया था उसके बाद भी उक्त मार्ग का पेचवर्क नहीं कराया ताकि सीएम की घोषणा की राशि से नया सड़क बनेगा तो ये कार्य क्यों कराए जिसके चलते जनता परेशान है. वर्क आर्डर की प्रति के साथ कलेक्टर को ज्ञापन दिये जाने पर विभागीय निस्क्रीयता भी सामने आयी. शाहिद भाई ने कड़े शब्दों में कहा कि जनता के हितों पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि 3 दिन के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आम नागरिकों के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आम जनता के हितों को ध्यान देकर कार्य कर रही है उसके बाद भी यदि विभाग कोताही बरते तो यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी.