केन्द्रीय विद्यालय में संपन्न हुआ वार्षिक क्रीडा समारोह

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय में गुरुवार 17 नवंबर को वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एसआर कुजूर के द्वारा मशाल जलाकर किया गया. कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिये कबड्डी, वॉलीबाल एवं खो-खो तथा प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिये सैक रेस एवं फ्रॉग रेस का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समस्त प्रतियोगिताएँ शिवाजी, टैगोर, अशोका एवं रमन हाउस के मध्य सम्पन्न हुई जहां ओवरऑल चैंपियन टैगोर हाउस रहा. विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

समारोह के समापन में विद्यालय के खेल शिक्षक नुमेश कुमार ने वर्ष भर की खेल गतिविधियों की जानकारी दी. विद्यालय से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों विकास कुमार (स्केटिंग), निलेश कुमार (वॉलीबॉल), पारसमणि पांडेय (कबड्डी), आराध्या नामदेव (योग), रौनक वर्मा (योग) व क्षेत्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी छात्रों एवं अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य एसआर कुजूर ने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बच् चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिये खेल आवश्यक है. बच् चों को खेल में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिये. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक लोकेश कुमार टीजीटी अंग्रेजी व छात्रा अंजलि सिंह कक्षा 12वीं तथा धन्यवाद ज्ञापन मोहिनी साहू पीजीटी हिन्दी ने दिया.

Exit mobile version