केन्द्रीय विद्यालय में आज मनाया जायेगा पराक्रम दिवस
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी क्विज स्पर्धा में होंगे शामिल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में गुरूवार 23 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान कक्षा नवमी से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के साथ ही नगर में संचालित पीएमश्री डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, माइलस्टोन पब्लिक स्कूल, शासकीय स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट अंग्रेजी माध्यम गर्ल्स स्कूल व प्रेम कुमार सरस्वती शिशु मंदिर सहित छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों के विद्यार्थीगण शामिल होंगे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तारतम्य में केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों का परीक्षा के दिनों में तनाव कम हो और वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।