10वीं के 98 प्रतिशत व 12वीं के 96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सीबीएसई द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिये घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है. विगत दिनों जारी हुये 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.59 प्रतिशत तथा 12वीं में 96.72 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये हैं. कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में भावेश वर्मा ने 91.6 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में नियति सिंह ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं कक्षा 10वीं में माही नामदेव ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विद्यार्थियों की अपार सफलता पर प्राचार्य एसआर कुजूर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी मेधावी छात्रों, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी तथा छात्रों के लिए उनके उज् जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि छात्रों की यह सफलता उनके अथक परिश्रम, माता-पिता तथा सभी शिक्षकों के आशीर्वाद का परिणाम है. छात्रों के साथ-साथ प्राचार्य ने संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी शिक्षकों श्रीमती मोहिनी साहू, अमरनाथ पाठक, सुश्री ललिता देवी एवं अरविंद कुमार सहित सभी प्रबुद्ध एवं कर्मठ शिक्षकों के प्रयास की सराहना की.