जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सामने पार्किंग हटाने पालिका ने बनाई व्यवस्था

मुख्य मार्ग में आवागमन दुरूस्त करने पालिका ने की पहल

जिला सहकारी बैंक के पीछे बनाया गया है पार्किंग स्थल

मुख्य मार्ग से पार्किंग हटने पर लोगों को मिलेगी राहत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सामने वाहन पार्किंग के चलते हो रही समस्याओं को देखते हुये नगर पालिका ने किसानों के वाहन पार्किंग के लिये नया पार्किंग स्थल बनाया है जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन की सुविधा दुरूस्त हो सके. लेनदेन के लिये सहकारी बैंक पहुंचने वाले किसानों के वाहन पार्किंग के लिये अब केन्द्रीय बैंक के पीछे राशन दुकान के बगल में पार्किंग व्यवस्था बना दी गई है जिससे अब किसानों को भी वाहन पार्क करने भटकना नहीं पड़ेगा.

ज्ञात हो कि बीते पखवाड़ेभर से केसीसी ऋण, न्याय योजना की राशि तथा चना बीमा की राशि लेने किसानों की भीड़ उमड़ रही है. किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सामने ही अपनी गाडिय़ां पार्क कर देते थे जिसके चलते बैंक के सामने काफी भीड़ उमड़ जाती थी वहीं मुख्य मार्ग में ट्रैफिक जाम के चलते आवागमन भी प्रभावित हो जाता था, ऐसे में आम नागरिकों को भी परेशानियां हो रही थी.

बैंक के सामने वाहन पार्किंग की समस्या को दुरूस्त करने नपा सीएमओ सूरज सिदार के निर्देश पर बैंक के पीछे की जगह को पार्किंग के लिये दुरूस्त कर दिया गया है. बता दे कि बैंक के पीछे वाहन पार्किंग के लिये पर्याप्त जगह है जहां किसान आसानी से अपना वाहन पार्क कर सकते हैं. लेनदेन करने बैंक पहुंचने वाले किसान अब अपना वाहन बैंक के पीछे बने पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे जिससे बैंक के सामने आवागमन दुरूस्त रहेगा और लोगों की परेशानियां भी दूर हो सकेगी.

Exit mobile version