Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

केंद्र की मोदी और प्रदेश की साय सरकार के जनता से किये वादे आज भी आधे-अधूरे -महोबिया

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. विधायक प्रतिनिधि कपिलनाथ महोबिया ने मोदी की नीतियों को आड़े हाथ लेते हुये कहा हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतना रहता है तो आम जनता को लोक लुभावने वादे करना या जुमलेबाजी बहुत अच्छे से करने आता है. भोली-भाली जनता को चुनाव से पहले बेवकूफ बनाने में टीम मोदी को महारथ हासिल हैं इसके कई उदाहरण है. चाहे काले धन लाने की बात हो, 15 लाख खाते में देने की बात हो. पूर्व में भी भाजपा सरकार सत्ता सुख पाने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन जैसे सत्ता में आये इतना नियम-कानून बना दिया जिससे बेरोजगारी भत्ता कुछ लोगो को ही मिल पाया. विधानसभा 2023 के चुनाव में भाजपा के नेताओं द्वारा वादा किया गया था कि किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल में लेंगे मगर आज तक किसानों के धान का भाव 3100 रुपये नहीं दिया गया है. 2 लाख रुपये तक किसानों का कर्जा माफ बोला गया था. इसी तरह हर विवाहित महिला को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रु. प्रतिमाह देने का वायदा किया था मगर उसमें तरह-तरह के नियम कानून बना दिया गया है. जिसके चलते अधिकांश महिलाएं उक्त लाभ से वंचित हो रही हैं. हर विवाहित महिला को प्रतिमाह 1000 रु. मिलना चाहिए. लोकसभा चुनाव पास आते ही फिर लोक-लुभावने वादे करेंगे. इनके पुराने वादे कब पूरे होंगे यह प्रश्न आज भी है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी द्वारा रजेगांव से कुम्हारी फोरलेन नेशनल हाईवे का और रतनपुर से दंतेवाड़ा फोरलेन सपना दिखाया गया था, इसी प्रकार डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाईन की बात कही गई थी मगर यह काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है. भाजपा नेताओं की कथनी और करनी को भोली-भाली जनता समझ गई है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इनको मुंह तोड़ जवाब देगी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page