केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में हुआ वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा हुवे शामिल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुये। एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एएसपी नितेश कुमार गौतम के मुख्य आथित्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने की।
मुख्य आयोजन में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अपने सर्वांगीण विकास के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज कैरियर के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं और विद्यार्थी जीवन में खेलकूद के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक एकाग्रता के स्तर में वृद्धि होती है। अतः यह उनके कैरियर निर्माण में भी सहायक है। एएसपी नितेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में व्यक्तित्व विकास के लिये खेलों को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की भी महती भूमिका होती है।
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ पहुंचने पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा का स्वागत प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार, शिक्षकों एवं विविध राज्यों की सांस्कृतिक वेशभूषा में विद्यार्थियों के एक दल और स्काउट गाइड विंग के द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने समूह खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। कबड्डी के फाइनल मैचों में अंडर 14 आयु छात्रा वर्ग में टैगोर सदन, छात्र वर्ग में शिवाजी सदन, अंडर 17 आयु छात्रा वर्ग में शिवाजी सदन तथा छात्र वर्ग में अशोक सदन की टीम विजेता रही। छात्रों की 50 मीटर दौड़ कक्षा दूसरी छात्र वर्ग में अविश चौहान प्रथम, शिवांश सिंह राजपूत, द्वितीय एवं हिरेंद्र कुमार वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में आशमा मोमिन प्रथम, प्रेरणा साहू द्वितीय एवं सूर्यांशी वर्मा तृतीय रही। कक्षा 3 की पोटैटो रेस में गुलशन कुमार प्रथम, पानशी विश्वकर्मा द्वितीय एवं सिद्धिका साहू तृतीय रहे।
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय के खेल शिक्षक शिवम सुमन ने खेलकूद का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एएसपी नितेश कुमार गौतम ने ध्वजारोहण किया और मशाल प्रज्वलित की। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले विद्यालय के खिलाड़ियों को मशाल सौंपी। शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदन के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक डॉ.योगेंद्र पांडेय, मोलिना घोष एवं अमृता चौधरी के द्वारा किया गया।