सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार पर दादा-दादी, नाना-नानी को तिलक लगाकर उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों के दादा-दादियों, नाना-नानियों ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अंजय कुमार का स्वागत प्रभारी प्रधान पाठक विनोद कुमार परते द्वारा पौधा भेंटकर किया गया। तदुपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों द्वारा मंच संचालन कर विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों, स्वागत गीत, नाटक, एक्शन गीत आदि के माध्यम से इस दिन को अविस्मरणीय बनाया।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य अंजय कुमार ने विद्यालय की ओर से दादा-दादियों, नाना-नानियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ सदस्यों के रूप में उनका मार्गदर्शन समाज और परिवार को प्राप्त होता है।विद्यालय में पधारे हुए ऐसे अनुभवी नागरिकों का सानिध्य इस विद्यालय के लिए गौरव का अवसर है। इस शुभ अवसर पर दादा-दादी, नाना-नानी के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आज के दिन को अपने पोता-पोती के लिए विशेष बनाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित दादा-दादी, नाना-नानी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा।