केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में दो दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में स्काउट-गाइड का दो दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसआर मल्ला, विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठिका श्रीमती संजूलिका जेम्स उपस्थित थी. अतिथियों के स्वागत के पश्चात् स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया प्रारंभ में स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रार्थना, ध्वजगान, ध्वज को सलामी दी. इस दौरान स्काउट मास्टर जीपी गिरिया ने सभी बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई. स्काउट गाइड कैंप संचालिका मोहिनी साहू ने

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्रों को अवगत कराया और स्काउट के इतिहास वह उसके नियम, प्रतिज्ञा के विषय में विस्तार से जानकारी दी. शिविर के प्रथम दिन प्रवेश के स्काउट गाइड को मोटो, नियम प्रतिज्ञा, गणवेश, प्रथम सोपान के विद्यार्थियों को अपनी देख रेख, अनुशासन, रस्सी के कार्य एवं शिविर के दूसरे दिन सोपान के विद्यार्थियों को पायनियरिंग, शिविर खुले में भोजन बनाने की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, बीपी सिक्स इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई. शिविर के दूसरे दिन ध्वजारोहण, ध्वज गीत एवं प्रार्थना से हुआ. स्काउट मास्टर लोकेश कुमार ने सड़क सुरक्षा नियम, कंपास और मानचित्र अनुमान लगाना दक्षता पदक, संदेश प्रसारण संचार (कंप्यूटर मोबाइल का अनुप्रयोग) के विषय में सारगर्भित जानकारी दी. प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य शिविर के दौरान उत्साह से हिस्सा लेने वाले स्काउट गाइड की सराहना की गई और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि एक स्काउट अपने आसपास का माहौल बदल सकता है. वह चाहे तो अपने साथियों के अंदर एक अच्छे व्यक्तित्व को जगा सकता है, स्काउट को मानसिक सामाजिक और नैतिक रूप से सबल होने के लिए प्रेरित किया गया. शिविर समन्वयक राधे श्याम ने प्रत्येक स्काउट गाइड के छात्रों को प्रतिज्ञा नियमों का पालन करने की सीख दी ताकि लोग स्काउट्स पर भरोसा कर सके.