Uncategorized
केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में लगी भीषण आग: मची अफरा तफरी

खैरागढ़ के ग्राम कोहकबोड मार्ग पर हुई है आगजनी

रात करीब 10 बजे झाड़ियों में लगी भीषण आग
आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही
आस पास रहने वाले लोगों में मची अफरा तफरी
खैरागढ़. केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में भीषण आगजनी की घटना घटी है। आगजनी से यहां अफरा तफरी का माहौल है। बता दे कि संगीत नगरी खैरागढ़ के ग्राम कोहकबोड मार्ग पर आगजनी की घटना घटी है। घटना रात करीब 10 बजे की है जब झाड़ियों में देखते ही देखते भीषण आग लग गई और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। आगजनी से आस पास रहने वाले ग्रामीणों सहित अन्य लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की खबर सुन केंद्रीय विद्यालय स्टॉफ तत्काल मौके पर पहुंचा और फौरन 112 और फायर ब्रिगेड को कॉल किया जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया है। आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है लेकिन समय रहते प्रशासन की मुस्तैदी से कोई बड़ी जन-धन हानि नहीं हुई।