कृष ने रचा इतिहास, प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर बढ़ाया खैरागढ़ का मान

प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है कृष वासवानी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रेम कुमार सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ के कक्षा चतुर्थ के छात्र कृष वासवानी ने सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ भर से प्रतिभावान छात्रों के बीच हुई इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में कृष की सफलता यह प्रमाणित करती है कि अनुशासन, समर्पण और उचित मार्गदर्शन से बाल्यकाल में भी उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय की प्रधानाचार्य राज सुश्री लक्ष्मी सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कृष की यह सफलता उसके कठिन परिश्रम और संपूर्ण शिक्षकीय परिवार के समर्पण का सजीव उदाहरण है। हमारा विद्यालय शुरू से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध रहा है और कृष की यह उपलब्धि हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रधानाचार्य ने आशा व्यक्त की कि कृष भविष्य में और भी उच्च उपलब्धियां प्राप्त करेगा तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक बनेगा। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, समिति सदस्य तथा अभिभावकों ने कृष को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।