कृषि मंत्री ने की मनोहर गौशाला के कार्यों की सराहना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भगवान बलराम जयंती पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किसान दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां के कृषक सभागार में कृषक सम्मेलन आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री राम विचार नेताम थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मौजूद थे। इस सम्मेलन में मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ.अखिल जैन (पदम डाकलिया) को भी किसानों को प्रशिक्षित करने आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कृषि मंत्री ने मनोहर गौशाला में होने वाले कार्यों की सराहना की साथ ही यहां होने वाले रिसर्च पर जैन को बधाई दी। कार्यक्रम में मनोहर गौशाला के ट्रस्टी ने अतिथियों को फसल अमृत और आर्गेनिक गोल्ड प्रदान किया। इस मौके पर महात्मा गांधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति रविरतन सक्सेना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गिरीश चंदेल, रिसर्च ऑफ डायरेक्टर डॉ.विवेक त्रिपाठी, कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार, संचालक राहुल देव बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रबंध संचालक अजय अग्रवाल सहित कृषि वैज्ञानिक, कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, किसान व विभिन्न किसान संघों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version