कृषि छात्र किसानों को सीखा रहे विभिन्न तरीकों से कीट नियंत्रण की विधि

सत्यमेव न्यूज़/राजनाँदगाँव। पं.शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव के चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के अंतर्गत ग्राम- बेल्टिकरी में किसानों को कीट नियंत्रण यांत्रिकी विधि की जानकारी दी गई. किसान विष्णु निषाद, राम कुमार निषाद व जीवन लाल की उपस्थिति में ग्रुप आठ के छात्र प्रवीण बर्वे, लेखराज नेताम, कामेश शोरी, मुकेश मंडावी, बंटी पैकरा, कामिनी धृतलहरे, तीरथ कवर, शिवम शोरी, राहुल सिन्हा, देवराज साहू की उपस्थिति में येलो स्टिकी ट्रैप और लाइट ट्रैप की जानकारी दी.
वर्तमान में कीटनाशक की बढ़ती महंगाई को देखकर किसान स्वयं बनाकर इसे अपने खेतों में उपयोग कर सकते हैं. छात्रों ने किसानों को कीट नियंत्रण के लिए तरीका व नियंत्रण के बारे में बताया. लाइट ट्रैप धान, मक्का, सोयाबीन आदि फसलों में लगाया जाता है तथा इससे तना छेदक, पत्ती मोड़क, हरी पत्ती हॉपर तथा येलो स्टीकी ट्रैप से सफेद मक्खी, एसिड, लीफ माइनर आदि खतरनाक कीटों का नियंत्रण किया जात है.